Tuesday 12 May 2020

हिंदी में ब्लॉग लिख कर कैसे कमाई करें.

क्या आप हिंदी में ब्लॉग लिख कर पैसे कमा सकते है?
बहुत से लोग जो ब्लॉगिंग या इंटरनेट के बारे में नहीं जानते हैं वो अक्सर सवाल करते है की हिंदी में ब्लॉग लिख कर कैसे कमाई करें.
जी हाँ, आप किसी भी भाषा में अपना ब्लॉग लिख कर पैसा कमा सकते है.

कुछ साल पहले तक Google Adsense हिंदी ब्लॉग को मान्यता नहीं देता था. तब उस समय लोग Google Adsense से कमाई नहीं कर कई दूसरे माध्यम से कमाई करते थे जैसे Affiliate Marketing . परन्तु अब लोगो को इस समस्या से दो चार नहीं होना पड़ता है. क्यूंकि Google Adsense  हिंदी ब्लॉग की बढ़ती संख्या देखा कर हिंदी ब्लॉग को भी Google Adsense  से जोड़ दिया.

हिंदी ब्लॉग से कैसे पैसे कमाए.
किसी भी ब्लॉग को पैसे कमाने के लिए वेबसाइट पर ट्रैफिक चाहिए. वेबसाइट पर ट्रैफिक मतलब वेबसाइट को पढ़ने वाला. वेबसाइट पर ट्रैफिक तभी आएगा जब वेबसाइट पर सामग्री अथवा कंटेंट अच्छा होगा. कंटेंट अच्छा मतलब है कि कंटेंट रोचक होना चाहिए ताकि कोई भी यूजर जब वेबसाइट पर आकर कोई कंटेंट पढ़े तो उसको रोचक कंटेंट के साथ साथ आगे और कौन रोचक कंटेंट है उसका भी लिंक मिल जाना चाहिए. जिसको कि इंटरनल लिंक कहा जाता है.

अगर आपके ब्लॉग वेबसाइट पर रोचक कंटेंट होगा तो यूजर दुबारा जरूर आएगा जिसको कि रिटर्निंग यूजर या दुबारा लौटने वाला यूजर कहते है.

कोई भी यूजर आपके ब्लॉग साइट पर कैसे आएगा.
कोई भी यूजर आपके ब्लॉग वेबसाइट पर कई तरीके से आ सकता है जैसे गूगल सर्च इंजन, डायरेक्ट एक्सेस( अगर वो ब्लॉग साइट को जनता है या सुना है), ईमेल, सोशल मीडिया इत्यादि.
अगर ऊपर दिए गए तरीके से आप कोई यूजर को अपने ब्लॉग पर लाना चाहते है तो इसको सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन अर्थात SEO कहते है.
जब आप किसी ब्लॉग को सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के द्वारा ऑप्टिमाइज़ करते है तभी आपका ब्लॉग सर्च इंजन में दीखता है.

सर्च इंजन में कब दिखता है ब्लॉग.
जब आप अपने ब्लॉग में कंटेंट से सम्बंधित कीवर्ड देंगे और उसको गूगल वेबमास्टर में डालेंगे उसके बाद सर्च इंजन का crawler उसको इंडेक्स कर लेगा तब कोई भी यूजर संबधित कीवर्ड से गूगल सर्च इंजन में सर्च करेगा तो वो ब्लॉग गूगल सर्च इंजन पेज में दिखाई देगा.

जब आपका ब्लॉग पर सर्च इंजन या किसी अन्य स्रोत से ट्रैफिक बढ़ जायेगा तब आप Google Adsense के लिए गूगल को निवेदन कर सकते है. जब ब्लॉग के लिए  Google Adsense मंजूर हो जायेगा तब जो भी यूजर आपके ब्लॉग पर किसी भी प्रचार पर क्लिक करेगा तो आपको ब्लॉग से कमाई शुरू हो जाएगी.

Monday 27 April 2020

Benefits of the daily morning walk

Walking is one of the most versatile forms of exercise and can be done at any time of the day. Morning walks have amazing benefits. What adds to the benefits, is drinking 1–1.5 liters of warm water before leaving for the walk. Firstly, warm water has the ability to pierce through the waste and impurities present in the stomach, and the weight of that much warm water and gravity adds the pressure needed for effectively cleaning the whole alimentary canal. By the way, remember, our alimentary canal is 30 feet long. What helps this process even further, is walking right after. When you walk, there are vibrations throughout your body. These vibrations help push the waste faster. A clean stomach leads to great health.

Then, walking improves your blood circulation and makes you breathe more. There is a lot of oxygen in the morning, and not much in the evening. So when you walk in the morning, more and more oxygen gets in your body and in your brain. That makes you feel motivated throughout the day. It makes you feel more sorted out and relieves stress.

Then, there's sunlight in the morning. It gets through your skin and nourishes not only your bones but your entire body. Sun is there for a purpose, and that purpose is, sustaining life in this universe. So get as much sunlight as you can get in the morning.

These are some of the reasons why walking in the morning is much more beneficial than walking in the evening.

Here, Benefits of morning walk:

  • it helps us maintain and keep our body in shape.
  • Morning walk gives energy and activates the body for the rest of the day.
  • Keeps us energetic and dynamic by improving mood which may last throughout the day.
  • Morning walk creates a routine or a healthy habit and it may remove excuses “no time for exercise” in the daytime.
  • Morning walk creates a positive mindset for other important activities and gives time to plan the day.
  • If the morning walk is consistent, there will be a gradual difference in weight and body composition.
  • The beauty of walking in the morning is that most people feel it is a workout program and can stick to in the long term.

Other benefits:

  • Improves Heart health
  • Boost bone strength
  • Lower blood pressure
  • Prevent weight gain
  • Increase energy and stamina

Friday 3 April 2020

किसी भी वेबसाइट को देखने से वेबसाइट ओनर को क्या मिलता है

आज लगभग सभी लोग इंटरनेट से किसी न किसी रूप से जुड़े है। कुछ लोग सोशल मीडिया वेबसाइट जैसे फेसबुक, क्वोरा, इंस्टाग्राम, ट्विटर या यूट्यूब इत्यादि से जुड़े हुए। इन वेबसाइट पर जाने के लिए आपको कोई मूल्य भी नहीं चुकाना होता है। फिर इन वेबसाइट को क्या फायदा होता है।
आप किसी वेबसाइट पर क्यों जाते है?
जहा तक मैं कोई भी वेबसाइट पर सुचना प्राप्त करने के लिए जाता हु. जैसे की उदहारण के लिए फेसबुक वेबसाइट को ले लेते हैं. फेसबुक पर मैं अपने दोस्तों से जुड़ा हुआ हु. कुछ लोगो से प्रतिदिन आमने -सामने मुलाक़ात भी होती है. कुछ लोगो से कभी कभी मुलाक़ात होती है और बहुत से लोग कई सालो से नहीं मिले हैं. परन्तु फेसबुक पर जब मैं कोई फोटो डालता हु तो मेरे दोस्त उसको देख लेते है और बिना बताये ही सभी लोगो को मेरा फोटो मिल जाता है और एक अंदाजा मिल जाता है की बाँदा सही सलामत है. यही जब मेरे कोई दोस्त फेसबुक पर कोई फोटो डालता है तो उनका भी फोटो देखकर एक अंदाज़ा हो जाता है. कई बार दोस्त ऑनलाइन मिल जाते है तो बात भी जाती है.

परन्तु इससे फेसबुक को क्या फायदा होता है?
जब हम फेसबुक पर वेबसाइट या एप के माध्यम से जुड़ते है तो फेसबुक की वेबसाइट में हम ट्रैफिक को बढ़ाते है. इंटरनेट में जितने लोग वेबसाइट देखने के लिए उसको इंटरनेट ब्राउज़र में खोलेंगे वो फेसबुक की ट्रैफिक को उतना ही बढ़ाएंगे. इसी तरह जिस वेबसाइट को जितना ज्यादा ट्रैफिक मिलेगा उस वेबसाइट का मूल्य उतना ही बढ़ता जायेगा. जिस वेबसाइट का ट्रैफिक ज्यादा होगा तो जो लोग अपने प्रोडक्ट का प्रचार प्रसार करना चाहते है वो उसी वेबसाइट पर अपना प्रचार दिखाएंगे.

आपने गौर किया होगा फेसबुक या अन्य वेबसाइट पर दाहिने तरफ किसी भी प्रोडक्ट का प्रचार या अद्वेर्तिसमेंट दिखाई देता रहता है.
प्रचार भी दो तरह का होता है. एक प्रचार जो सिर्फ दिखने के लिए पैसा लेता है. मतलब अगर कोई प्रचार सिर्फ दिखाई दे रहा है तो जिस कंपनी का प्रोडक्ट है वो उसको दिखने का पैसा दे रहा है. दूसरा तरीका होता है की कोई प्रचार सिर्फ दिखाई देगा और कोई देखने वाला उस प्रचार पर क्लिक कर उसको देखेगा तभी कंपनी को पैसा देना होगा.

इसी लिए जब आप कोई भी वेबसाइट पर जाते है तो उस वेबसाइट के मालिक किसी न किसी रूप से फायदा होता है.