Tuesday 12 May 2020

हिंदी में ब्लॉग लिख कर कैसे कमाई करें.

क्या आप हिंदी में ब्लॉग लिख कर पैसे कमा सकते है?
बहुत से लोग जो ब्लॉगिंग या इंटरनेट के बारे में नहीं जानते हैं वो अक्सर सवाल करते है की हिंदी में ब्लॉग लिख कर कैसे कमाई करें.
जी हाँ, आप किसी भी भाषा में अपना ब्लॉग लिख कर पैसा कमा सकते है.

कुछ साल पहले तक Google Adsense हिंदी ब्लॉग को मान्यता नहीं देता था. तब उस समय लोग Google Adsense से कमाई नहीं कर कई दूसरे माध्यम से कमाई करते थे जैसे Affiliate Marketing . परन्तु अब लोगो को इस समस्या से दो चार नहीं होना पड़ता है. क्यूंकि Google Adsense  हिंदी ब्लॉग की बढ़ती संख्या देखा कर हिंदी ब्लॉग को भी Google Adsense  से जोड़ दिया.

हिंदी ब्लॉग से कैसे पैसे कमाए.
किसी भी ब्लॉग को पैसे कमाने के लिए वेबसाइट पर ट्रैफिक चाहिए. वेबसाइट पर ट्रैफिक मतलब वेबसाइट को पढ़ने वाला. वेबसाइट पर ट्रैफिक तभी आएगा जब वेबसाइट पर सामग्री अथवा कंटेंट अच्छा होगा. कंटेंट अच्छा मतलब है कि कंटेंट रोचक होना चाहिए ताकि कोई भी यूजर जब वेबसाइट पर आकर कोई कंटेंट पढ़े तो उसको रोचक कंटेंट के साथ साथ आगे और कौन रोचक कंटेंट है उसका भी लिंक मिल जाना चाहिए. जिसको कि इंटरनल लिंक कहा जाता है.

अगर आपके ब्लॉग वेबसाइट पर रोचक कंटेंट होगा तो यूजर दुबारा जरूर आएगा जिसको कि रिटर्निंग यूजर या दुबारा लौटने वाला यूजर कहते है.

कोई भी यूजर आपके ब्लॉग साइट पर कैसे आएगा.
कोई भी यूजर आपके ब्लॉग वेबसाइट पर कई तरीके से आ सकता है जैसे गूगल सर्च इंजन, डायरेक्ट एक्सेस( अगर वो ब्लॉग साइट को जनता है या सुना है), ईमेल, सोशल मीडिया इत्यादि.
अगर ऊपर दिए गए तरीके से आप कोई यूजर को अपने ब्लॉग पर लाना चाहते है तो इसको सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन अर्थात SEO कहते है.
जब आप किसी ब्लॉग को सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के द्वारा ऑप्टिमाइज़ करते है तभी आपका ब्लॉग सर्च इंजन में दीखता है.

सर्च इंजन में कब दिखता है ब्लॉग.
जब आप अपने ब्लॉग में कंटेंट से सम्बंधित कीवर्ड देंगे और उसको गूगल वेबमास्टर में डालेंगे उसके बाद सर्च इंजन का crawler उसको इंडेक्स कर लेगा तब कोई भी यूजर संबधित कीवर्ड से गूगल सर्च इंजन में सर्च करेगा तो वो ब्लॉग गूगल सर्च इंजन पेज में दिखाई देगा.

जब आपका ब्लॉग पर सर्च इंजन या किसी अन्य स्रोत से ट्रैफिक बढ़ जायेगा तब आप Google Adsense के लिए गूगल को निवेदन कर सकते है. जब ब्लॉग के लिए  Google Adsense मंजूर हो जायेगा तब जो भी यूजर आपके ब्लॉग पर किसी भी प्रचार पर क्लिक करेगा तो आपको ब्लॉग से कमाई शुरू हो जाएगी.